Trending Now

Singrauli News: सिंगरौली से सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा एयर टैक्सी, 1 नवम्बर से जारी हुआ नया सिड्यू

Rama Posted on: 2024-11-11 10:49:00 Viewer: 443 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: सिंगरौली से सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा एयर टैक्सी, 1 नवम्बर से जारी हुआ नया सिड्यू Singrauli News: Air taxi will fly from Singrauli 6 days a week, new schedule released from November 1

Singrauli News: भोपाल से बाया, खजुराहो, रीवा होकर जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर आने वाला एयर क्राफ्ट अब सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगा। सिंगरौली वासियों के लिए अच्छी ख़बर के साथ-साथ सिंगरौली विधायक की मेहनत भी रंग लाई है। यहां बतातें चले कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहले एयर टैक्सी सप्ताह में दो बार भी लैंड कर रहा था। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक रामनिवास शाह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नियमित के साथ-साथ 18 सीटर हवाई जहाज चलाने की मांग किया था। जहां पिछले सप्ताह 1 नवम्बर से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा अब भोपाल से बाया, खजुराहो, रीवा होते हुये सिंगरौली के सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड करना शुरू कर दिया है। अब सिंगरौली से भोपाल- रीवा के लिए नियमित एयर टैक्सी शुरू किये जाने पर समाजसेवी अमित द्विवेदी ने भी इसे अच्छा पहल बताया है और कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सिंगरौली में हवाई पट्टी बनाने के लिए प्रयास किये थे। फिलहाल सिंगरौली से भोपाल नियमित 6 दिन हवाई सेवा शुरू होने पर ऊर्जाधानी वासियों में हर्ष व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल- सिंगरौली के बाद अब बनारस तक हवाई सेवा आरंभ करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि एक महीने पूर्व कलेक्टर ने इस मामले में इशारा भी किया था। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कुछ दिनों बाद सिंगरौली से बनारस एयर टैक्सी उड़ान भरेगा।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall