Trending Now

Singrauli News: विन्ध्यनगर पुलिस ने ओवर लोड राखड़ के दो बल्कर ट्रक वाहन को

Rama Posted on: 2025-02-14 14:54:00 Viewer: 158 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: विन्ध्यनगर पुलिस ने ओवर लोड राखड़ के दो बल्कर ट्रक वाहन को Singrauli News: Vindhyanagar police seized two bulk truck vehicles carrying over-loaded gravel

जप्त कर किया न्यायालय पेश, हुआ भारी जुर्माना

Singrauli News: प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.02.2025 को रात्रि गस्त के दौरान थाना विन्ध्यनगर में दो बल्कर वाहन क्रमांक 1. MP16HA3432 व 2. MP19HA3165 नियम उल्लंघन करते हुए ऐस राखड़ ओवर लोड पर परिवहन करते पाये गये, जिनके विरुद्ध ओवरलोड की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों वाहनों को मौके से जप्त कर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय द्वारा वाहन क्रमांक MP16HA3432 के स्वामी को 40000 रुपये एवं वाहन क्रमांक MP19HA3165 के स्वामी को 24000 रुपये के भारी भरकम राशि का जुर्माना लगाया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा कहा गया कि, थाना क्षेत्र में अगर कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाया जायेगा तो उनके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार से कड़ी कार्यवाहियां की जायेंगी ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सउनि.रमेश साकेत, प्र.आर.रमागोविन्द तिवारी, आरक्षक अमलेश कुमार, आरक्षक अशोक कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall