Trending Now

Telangana High Court ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती के 8 जनवरी से आवेदन प्रक्रिय

Rama Posted on: 2025-01-04 13:35:00 Viewer: 174 Comments: 0 Country: India City: Delhi

Telangana High Court ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती के 8 जनवरी से आवेदन प्रक्रिय Telangana High Court has announced recruitment for Junior Assistant and other posts, application process will start from January 8

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हाईकोर्ट फॉर द स्टेट ऑफ तेलंगाना जाॅब का शानदार मौका दे रहा है। न्यायालय ने कोर्ट मास्टर एंड पर्सनल Secretaries, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, सिस्टम एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://tshc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे।

तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस भर्ती के लिए 2 जनवरी, 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी 8 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 31 जनवरी, 2025 तक चलेगी। कुल 1514 पदों पर नियुक्तिया की जाएंगी, इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, कॉपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट एग्जामनर, रिकॉर्ड असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट, एग्जामर, टाइपिस्ट और सिस्टम एनालिस्ट के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नोटिफिकेशन की जांच कर लें।

Telangana High Court Recruitment 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, इंग्लिश टाइपिंग में 45 शब्द प्रति मिनट के साथ तेलंगाना Gov टेक्निकल एग्जामिनेशन पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी फुल डिटेल्स जानने के लिए पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज होनी चाहिए। इस पद से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए भी अभ्यर्थियों को नाेटिफिकेशन देखना चाहिए। साथ ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Telangana High Court Recruitment 2025: तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर नोटिस और फिर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। यहां, विभिन्न पदों के पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall