Trending Now

Shaktinager News: एनसीएल,खड़िया ने पेंशन एवं पीएफ के लंबित मामलों के निपटान

Rama Posted on: 2025-03-07 12:25:00 Viewer: 149 Comments: 0 Country: India City: Shahpur

Shaktinager News: एनसीएल,खड़िया ने पेंशन एवं पीएफ के लंबित मामलों के निपटान Shaktinagar News: NCL, Kharia settled pending cases of pension and PF

एवं पारदर्शिता लाने हेतु त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया

Shaktinager News: एनसीएल,खड़िया क्षेत्र में अरुण कुमार त्यागी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक खड़िया के अध्यक्षता में पेंशन एवं पीएफ के लंबित मामलों के निपटान एवं पारदर्शिता लाने हेतु त्रिपक्षीय समन्वय बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। दिनांक 07 मार्च 2025 को खड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय आयुक्त, सीएमपीएफओ विनोद कुमार, अतिरिक्त आयुक्त, नवीन निश्चल, आर के दास, प्रवर्तन अधिकारी, एन. सी. एल मुखलाय से संजय कुमार सिन्हा, (विभागाध्यक्ष सी एम पी एफ ) अशोक कुमार त्रिवेनि, नोडल अधिकारी, सी एम पी एफ मुख्यालय टीम एवं खड़िया क्षेत्र के शिवेंद्र सिंह, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) ,अमरेंद्र कुमार, प्रबंधक (सामुदायिक विकास) , प्रतीक सक्सेना, सहायक प्रबंधक (कार्मिक), उपेंद्र श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक श्रीमती चंद्रा राय, लिपिक एवं यूनियन सीएमएस प्रभाकर त्रिपाठी,आलोक पांडे (एचएमएस), अटल बिहारी राम, रामलल्लू गुप्ता,आरसीएसएस सीएस सिंह ,शिवनाथ सिंह एवं जेसीसी मेंबर्स की त्रिपक्षीय समन्वय बैठक हुई एवं महाप्रबंधक कार्यालय खड़िया में पेंशन अदालत भी लगाई गई।

इस बैठक एवं अदालत में क्षेत्र के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लंबित पेंशन एवं पीएफ के मुद्दो पर चर्चा हुई तथा उनके निपटान हेतु सुझाव दिए गए। साथ ही नियमो एवं फाइलों की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु प्रयास किए गए।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall