Trending Now

Sidhi News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सीधी में मनाई गई लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300व

Rama Posted on: 2025-05-17 11:09:00 Viewer: 77 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सीधी में मनाई गई लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300व Sidhi News: 300th birth anniversary of Lokmata Devi Ahilya Bai Holkar celebrated at Prime Minister College of Excellence Sidhi

Sidhi News: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा लोक माता अहिल्याबाई के प्रतिमा के समक्ष धूप, दीप प्रज्जवलित कर तथा प्रतिमा में माल्यार्पण करके हुई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जीवन के कारुणिक घटनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि अपने जीवन के अत्यंत विकट परिस्थितियों के बावजूद वे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित किया।

कार्यक्रम के भूमिका वक्ता डॉ. दिलीप सोनी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया जिनमे वे एक कुशल शासक, कूटनीतिज्ञ, न्यायप्रिय, धर्मपारायण, एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने वालों में अग्रण्य पाई जाती हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अनिल सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन की घटनाओं को वर्तमान से संपृक्त करके विवेचना की। उन्होंने कहा कि आज हम लोकामाता देवी अहिल्या के आदर्श शासन, न्याय और नीति की चर्चा तो करते हैं लेकिन व्यवहारिक रूप में अपनाते नही हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि ऐसे आयोजनो से हमें बहुत सारी सीख मिलती हैं ऐसे आयोजन से अपने जीवन को सुमार्ग की तरफ अग्रसर करने का अवसर प्राप्त होता है हमे ऐसे आयोजनों में अवश्य भाग लेना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रावेंद्र बहादुर सिंह चौहान विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ. प्रभाकर सिंह नियंत्रक स्वशासी विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक अतिथि विद्वान तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall